वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर सत्ता में आने की स्थिति में चीन पर देश की निर्भरता को हमेशा के लिए समाप्त करने का संकल्प लेकर कहा कि वह चीन से कोरोना संक्रमण फैलने की बात को कभी नहीं भूलूंगा। ट्रम्प ने न्यूपोर्ट वर्जीनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत थी, ‘‘तभी चीन से वायरस आ गया’’। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें ऐसा कभी नहीं होने देना चाहिए था। हमने (आर्थिक गतिविधियों को) बंद कर लाखों लोगों का जीवन बचाया। हमने अब इस खोल दिया है।’’
अमेरिका संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वायरस के कारण दो लाख से अधिक अमेरिकियों की जान चली गई है और अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। ट्रम्प ने कहा कि यदि वह आगामी चार वर्ष के लिए फिर सत्ता में आते हैं,तब वह अमेरिका को दुनिया में विनिर्माण की महाशक्ति बनाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन पर अपनी निर्भरता हमेशा के लिए समाप्त कर देने वाले है। ट्रम्प ने कहा कि कोरोना के बाद चीन के साथ संबंध उनके लिए खास मायने नहीं रखते। उन्होंने चीन के प्रति गहरी निराशा जाहिर की है।

Previous articleअमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में बैरेट नई जज, आज हो सकती है घोषणा
Next articleलद्दाख में भारत ने तैनात किए तीन गुना ज्यादा जवान, अचानक हमले के प्रति सावधान रहे चीन : हॉन्गुआंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here