पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है। यह ऐलान शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे विज्ञान भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर किया जाएगा। बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही झारखंड की दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के साथ-साथ बिहार के वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भी तिथियों की घोषणा की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार चुनाव तीन चरणों में करवाए जा सकते हैं। तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। कोरोनाकाल में करवाए जा रहे इस चुनाव को लेकर आयोग ‘सहज, सुगम और सुरक्षित मतदान’ का स्लोगन देने जा रहा है। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में कोविड 19 संक्रमित मरीजों, दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा रही है। बूथों की संख्या भी गई दोगुनी कर दी गई है और अब ये संख्या 1 लाख 60 हज़ार के आसपास रहेगी। बता दें कि बिहार में मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 28 लाख के करीब है। वहीं, इस बार हर बूथ पर 1500 के बजाय 1 हजार मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
बता दें कि गुरुवार को ही सीएम नीतीश कुमार के एक बयान से संकेत मिल गए थे कि जल्द की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था कि सबलोग चुनाव में लगिए। अब कोई सरकारी काम नहीं होगा। मैंने भी सरकारी काम लेना बंद कर दिया है। फिर मौका मिलेगा तब करेंगे। उन्होंने सबसे क्षेत्र में जाने और लोगों को सरकार के कामकाज की जानकारी देने को कहा।
इस बीच, चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर राजद ने कहा हमलोग 365 दिन जनता के बीच में रहते हैं। इसीलिए हमलोग हमेशा चुनाव के तैयार हैं। पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग को तय करना है कि संक्रमण काल में कैसे ज्यादा से ज्यादा वोटरों की भागीदारी सुनिश्चित हो। वहीं, रालोसपा राष्ट्रीय महासचिव आनंद माधव ने कहा है कि चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। रालोसपा किस गठबंधन में रहेगा ये दो दिन में बताया जाएगा। पार्टी चुनावी मैदान में मजबूती से उतरेगी।

Previous articleअनुराग कश्यप के समर्थन उतरी तापसी पन्नू, बोलीं- अगर दोषी पाए गए तो तोड़ लूंगी संबंध
Next articleबिहार के 15 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here