मदरलैंड संवाददाता,

*गावां /गिरिडीह* मुस्लिमो समुदाय लोगों के पाक पर्व रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है और इसी बीच कोविड 19 महामारी होने से यह पर्व बेरंग होता नजर आ रहा है मगर इस बीच कुछ मुस्लिम समुदाय के ऐसे लोग भी है जो इस दौरान अपने कार्यों को ईमानदारी से करते हुए अपने पर्व को पूरी श्रद्धा से मना रहे है। मंगलवार की शाम ऐसा ही कुछ गावां थाना मोड़ पर बने चेक पोस्ट पर देखने को मिला। बताया गया कि कोविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए गावां थाना मोड़ पर चेक पोस्ट बना कर वाहनों कि लगातार जांच कि जा रही है और इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगो की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। और इसी कार्य में तैनात कर्मियों में डॉ हबीबुल्ला व डॉ काजिम खान द्वारा आज चेक पोस्ट पर उपस्थित सभी सुरक्षा कर्मियों के साथ रोजा खोलने के बाद अफ्तार पार्टी मनाया गया। मौके पर उपस्थित डॉ हबीबुल्ला ने बताया कि चेक पोस्ट पर कार्य कर रहे सभी कर्मी एक परिवार के जैसे है और सुबह से बिना एक बूंद पानी पिए वे शाम तक अपनी ड्यूटी करते है और शाम रोजा खोलने के बाद एक दूसरे के साथ बैठ कर फल और जूस का सेवन करते है जिससे उन्हें ना सिर्फ परिवार की कमी महसूस नहीं होती है बल्कि उन्हें दिल से खुशी भी होती है ।

Click & Subscribe

Previous articleकार्यपालक पदाधिकारी ने सफाईकर्मियों में बांटे पीपीई किट
Next articleकोरोना पर बिहार में सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने वापस मांगे कोरोना फंड में दिए  50 लाख रुपए 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here