चेन्नई सिटी एफसी के सिंगापुरी कोच अकबर नवास लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे हैं लेकिन इस पर परेशान होने के बजाय वह इस समय का इस्तेमाल अपने खिलाड़ियों के खेल का आकलन करने और वीडियो काल के जरिये टिप्स साझा करने में कर रहे हैं। नवास मार्च 2018 के बाद से आई लीग टीम चेन्नई के कोच हैं और उन्होंने टीम को 2018-19 सत्र में खिताबी जीत दिलायी। वह कोयंबटूर में हैं और उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के साथ नहीं होना मुश्किल है लेकिन मुझे इस समय का बेहतर इस्तेमाल करना होगा और मौजूदा हालात के बारे में ज्यादा नहीं सोचना होगा।

मुझे जल्द ही परिवार से जुड़ने की उम्मीद है। मेरे क्लब और चेन्नई में सिंगापुर दूतावास मेरी इसमें मदद कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने की कोशिश करता हूं, फुटबाल वीडियो देखता हूं, नेटफ्लिक्स पर फिल्में भी देखता हूं।’’

Previous articleकोविड – 19: सनराइजर्स हेदराबाद ने 10 करोड़ रूपये का योगदान दिया
Next articleभारतीय मिशन से गुहार लगाने के बाद यूएई में फंसे भारतीय समूह को मिला भोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here