बार्सीलोना । रीयाल मैड्रिड को चैम्पियंस लीग फुटबॉल में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिये बुधवार को होने वाले मैच में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख पर जीत दर्ज करनी होगी। कोच जिनेदीन जिदान की रीयाल टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैम्पियन मैड्रड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जायेगी। मैच ड्रॉ रहने पर भी वह अंतिम 16 में पहुंच सकती है पर शखतार दोनेत्स्क को इंटर मिलान हरा दी। पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ।वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता। ग्रुप चरण के आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी का मुकाबला भी रोचक होगा जब बार्सीलोना का सामना युवेंटस से होगा। दोनों टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी है। पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में बार्सीलोना ने 2- से जीत दर्ज की थी

Previous article बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे टॉम करन
Next article कैलिफोर्निया छोड़कर टेक्सास जाने की तैयारी में हैं एलन मस्क, बचेगा अरबों का टैक्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here