लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ दो सितंबर से होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि कहा है कि टीम में बदलाव किये जा सकते हैं। कोहली ने तेज गेंदबाजों के कार्यभार कम करने को ध्यान में रखते हुए चौथे टेस्ट मैच में बदलाव से इंकार नहीं किया। कप्तान ने कहा कि टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को रखने का कोई विचार नहीं है। भारत चौथे टेस्ट में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में से कम से कम एक गेंदबाज को आराम दे सकता है।
कोहली ने कहा, ‘‘ ऐसा होना लगभग तय है क्योंकि यह समझदारी वाली बात होगी। हम गेंदबाजों पर इतना दबाव नहीं डालना चाहते कि वह घायल हो जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उनसे साथ बातचीत करेंगे और आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि इतने कम समय में वे लगातार चार टेस्ट मैच खेले। इसलिए हम देखेंगे कि किसे 5वें टेस्ट मैच से पहले आराम की जरूरत है।’’ तीसरे टेस्ट की गेंदबाजी देखे तो इशांत को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। कप्तान ने हालांकि अभी किसी का नाम नहीं लिया। कोहली से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इशांत को रन-अप से परेशानी हो रही है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा ध्यान उनके रन-अप पर नहीं था क्योंकि मैं स्लिप में खड़ा था।’’ अगर इशांत चौथे टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह अश्विन को अवसर मिल सकता है। अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठना पड़ा है। इस गेंदबाज ने हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट लिए थे। वहीं काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते हुए 6 विकेट लिए थे।