गोरखपुर । गोरखपुर में अपनी ससुराल आए एक युवक ने अपनी प‎त्नी द्वारा छठ के लिए घर जाने से मना करने पर उसकी साली की 3 साल की बेटी का अपहरण कर ‎लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही तिवारीपुर पुलिस ने तत्काल जांच शुरु की और और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ‎लिया। साथ ही मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। जानकारी के मुता‎बिक, आरोपी युवक इसके पहले चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है। इस मामले का खुलासा करते हुए सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि पत्नी की विदाई कराने के लिए ससुराल आए बिहार के एक युवक ने अपनी साली की तीन साल की बच्ची का अपहरण कर लिया था, ‎जिसकी सूचना पर सक्रिय हुई तिवारीपुर पु‌लिस ने केस दर्ज कर चंद घंटों में ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। तिवारीपुर पुलिस ने डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन से आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि 3 साल की बच्ची के अपहरण की सूचना के बाद से ही एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ की अगुवाई में तिवारीपुर इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने मुस्तैदी दिखाते हुए बच्ची की बरामदगी की कोशिश में जुट गए। अपहरण का केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ‌तुरंत सक्रिय हुई और सर्विलांस की मदद से बिहार के बगहा निवासी आरोपी युवक को डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन से पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही बच्ची को बरामद कर लिया।
सीओ कोतवाली ने बताया कि बच्ची को बिहार ले जाने के लिए आरोपी ट्रेन के इंतजार में था लेकिन पुलिस की सक्रियता से आरोपी युवक पकड़ा गया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराकर उसे परिजनों के हवाले किया है, जबकि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक वाहन चालक है और वह बगहा बिहार व पडरौना कुशीनगर से चोरी के आरोप में दो बार जेल जा चुका है। वहीं बच्ची का पिता भी ऑटो चालक हैं। सीओ कोतवाली ने बताया कि आरोपी युवक की पत्नी का मायका तिवारीपुर इलाके के एक मोहल्ले में है। उसकी पत्नी छठ मनाने के लिए 11 नवंबर को मायके आई थी। पत्नी को घर ले जाने के लिए 16 नवंबर को वह गोरखपुर अपने ससुराल आया था। पत्नी को उसने घर चलने के लिए कहा ‌तो उसने कहा कि वह उसके लिए कपड़ा खरीद दे तभी चलेगी। इसके बाद आरोपी युवक ने 4500 रुपये का कपड़ा खरीद दिया। मगर, उसके बाद भी पत्नी जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद उसने किसी को सूचना दिये चोरी से बच्ची को उठा ले गया। वहीं घरवालों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। बताया गया ‎कि आरोपी पूरी रात डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर बच्ची को लेकर बैठा रहा। आरोपी ने कहा कि वह सिर्फ पत्नी पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया था। अपहरण की मंशा नहीं थी। पुलिस का कहना था कि वह बिहार जाने वाली ट्रेन का वह इंतजार कर रहा था। बता दें ‎कि बच्चियों के साथ इस तरह से पिछले कुछ दिनों से घटना सामने आ रही हैं।

Previous article अब सरकारी मोबाइल की हर कॉल खुद रिसीव करेंगे डीएम और पुलिस कप्तान
Next article हवाला मनी रैकेट का पु‎लिस ने लगातार तीसरे दिन ‎किया भंडाफोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here