मदरलैंड संवाददाता, गिरिडीह
गावां /गिरिडीह गावां प्रखंड के नगवा, चक, पांडेडिह, सेरवा सहित कई गावों के रहने वाले 23 प्रवासी मजदूर रविवार कि सुबह अपने अपने घर लौट आए है। बताया गया कि ये सभी रायपुर जिला के घरघोड़ा में रह कर मेहनत मजदूरी का कार्य करते थे और कॉविड 19 महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन में फंस गए थे जिन्हें झारखंड सरकार की मदद से वापस उनके गांव लाया गया। इसके साथ ही बताया गया कि इन सभी लोगो को पहले ही 1 माह तक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था और गावां प्रखंड पहुंचने के बाद इन सभी का स्वास्थ्य जांच करते हुए और अपने घरों में क्वारेंटाइन होने का निर्देश देते हुए घर भेजा गया है।