मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बुधवार को लगभग 1200 प्रवासी श्रमिकों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुम्बई से लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन बेतिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर सुबह 3.30 में पहुँची। ट्रेन के रुकते ही सभी प्रवासी श्रमिकों को कतारबद्ध कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उनके हाथों/सामानों को सैनिटाइज किया गया तथा प्रॉपर तरीके से उनकी स्क्रीनिंग की गई। साथ ही इन श्रमिकों का संक्षिप्त विवरणी भी संकलित किया गया। इसके बाद इन श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण खाना, पानी बोतल देकर बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया।जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में अपर समाहर्त्ता, नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला प्रबंधक, बेतिया राज, विनोद कुमार, सिविल सर्जन, डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया,  विद्यानाथ पासवान, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, श्रीमती ममता झा सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी लगातार विभिन्न काउंटरों का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते रहें। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन, बेतिया पर कुल 19 निबंधन-सह-स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर संचालित किए जा रहे थे। वहीं एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज शाम जालंधर, लुधियाना से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का निर्धारित आगमन समय लगभग 5.00 बजे अपराह्न निर्धारित है।

Click & Subscribe

Previous articleमोतिहारी डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया क्वारेंटाइन  सेंटर का भ्रमण, मजदूरों को बताई 16 प्रकार की योजनाएं
Next articleबालू खनन में मानकों और नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here