मदरलैंड संवाददाता, छपरा(सारण)
छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज आपदा राहत कैम्प में आवासित कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के पहली लाइन के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 36 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। साथ ही छपरा के रहने वाले कैमूर जिला में पदस्थापित कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मी के पहली लाइन के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 21 सैम्पल्स की जाँच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इंजीनियरिंग कॉलेज में आवासित कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सेकेंडरी लाइन के क्लोज कॉन्टेक्ट्स के 50 सैम्पल्स जाँच हेतु भेजे गए थे। इनकी रिपोर्ट आज संध्या तक जिला प्रशासन को प्राप्त होने की संभावना है। जिलाधिकारी ने सभी से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन्स का अक्षरशः अनुपालन करें। सम्प्रति बाहर से प्रवासी मजदूर और छात्र रेल, बस और अन्य माध्यमों से जिला में आ रहे है जिन्हें 21 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके लिये सम्पूर्ण जिला के विभिन्न प्रखंडों में 80 क्वारंटाइन केन्द्र खोले गये हैं जहाँ रहने, खाने,पानी और स्वास्थ्य जाँच की सुविधा उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से प्रशासन का साथ देने का अनुरोध किया है और कहा है कि यदि कोई बाहर से आ रहा है तो ब्लॉक में स्वास्थ्य जाँच करवा कर वहाँ रहे। जिलाधिकारी ने मुखिया और सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति उनके क्षेत्र में बाहर से आता है तो वे उसकी सूचना अविलम्ब जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (06152-245023) अथवा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी या थानाध्यक्ष को देने का कष्ट करें। आप सभी के प्रयासों से ही हम कोरोना जैसी आपदा का सामना करने में सफल होंगे।