मदरलैंड संवाददाता छपरा 

एक तरफ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से परेशान हैं और लॉक डाउन चल रहा है। तो दूसरी तरफ छपरा की एक महिला ने पटना के एक निजी अस्पताल में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। जिसमें दो बेटे और दो बेटी है। बच्चे का वजन एक से डेढ़ किलो के बीच है। पटना के राजा बाजार के समनपुरा के शकूर कॉलोनी स्थित सफा नर्सिंग होम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नुजहम रहमान और उसकी टीम ने आधे घंटे के ऑपरेशन करने के बाद चारों बच्चों को निकाला। चारों बच्चे स्वस्थ हैं। महिला का प्रसव करने वाली लेडी डॉक्टर ने कहा मैं करीब 20 साल से इस पेशे में हूं लेकिन  प्रैक्टिस में पहली बार किसी महिला का ऑपरेशन कर चार बच्चे को निकाली हुँ।  उन्होंने कहा कि यह महिला मेरे इलाज में नहीं थी और 2 दिन पूर्व यह महिला नर्सिंग होम आई थी। उसका पति सऊदी अरब में रहता है।

Click & Subscribe

Previous articleदेसी शराब के साथ धराया एक तस्कर।
Next articleबगहा में “लॉक डाउन” की उड़ाई जा रही धज्जियां डीआरएम ने सम्बंधित पदाधिकारी को कार्रवाई को भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here