मदरलैंड संवाददाता, छपरा सारण

छपरा सारण : वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार के साथ ट्रेन द्वारा बाहर से आने वाले लोगों के व्यवस्थापन को लेकर के परिसदन छपरा में उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन कहा कि छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समुचित व्यवस्था कराई जा रही है । सिविल सर्जन सारण को आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग करा लेने के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है ।लोगों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए वाहन कोषांग गठित कर दी गई है। और जरूरी संख्या में छोटे-बड़े सभी प्रकार के बसों एवं वाहनों को रखने का निर्देश दिया गया है। छपरा जंक्शन पर उतरने वाले सभी लोगों के सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में पंडाल लगाया जाएगा और लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां भी रखी जाएगी। स्टेशन पर उतरने से लेकर स्क्रीनिंग एवं बसों में बैठने के समय तक सोशल दूरी का अनुपालन कराया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्था फुलप्रूफ रहेगी ताकि कोई स्टेशन परिसर से निकल नहीं सके।
 डीआरएम विजय कुमार ने कहा कि रेल एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय रहे इसके लिए अधिकारियों की एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ली जाए ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। डीआरएम ने कहा कि स्टेशन परिसर में पब्लिक एड्रेस की व्यवस्था रहेगी तथा सुरक्षा की भी व्यवस्था रहेगी ताकि ट्रेन की दूसरी साइड से कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सके। प्रत्येक बोगी से उतरने वाले गेट के पास भी सुरक्षा बल के जवान रहेंगे। यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा जाएगा और कतार बनाकर प्लेटफार्म से बाहर निकाला जाएगा। डीआरएम ने कहा कि किसी भी राजनेता को स्टेशन परिसर में नहीं जाने दिया जाए तथा मीडिया के लिए ब्रीफिंग की व्यवस्था बना ली जाए।
 जिलाधिकारी ने कहा कि स्टेशन परिसर में राजनीतिक व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मीडिया के संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा डीपीआरओ को जरूरी निर्देश दिया गया ।बैठक में डीआरएम और जिलाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक सारण हर किशोर राय, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ ऋषि पांडेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्र, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, सिविल सर्जन मधेश्वर झा, निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडेय, डीसीएलआर संजय कुमार, स्टेशन डायरेक्टर छपरा जंक्शन संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के उपरांत पदाधिकारियों द्वारा स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण कर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई गई ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन बढ़ने की वजह से 17 मई तक हाईकोर्ट नहीं जाएंगे अधिवक्ता 
Next articleबगहा एसपी के आदेश पर लॉक डाउन को बढ़ी चौकसी, सघन वाहन जांच अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here