कटिहार। जन अधिकार पार्टी के युवा परिषद (छात्र जाप) के कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांगों को ले डीएस कॉलेज कटिहार के प्रिंसिपल का मांग पत्र सौंपा। जाप कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में पिछले वर्ष लिया गया अतिरिक्त विषयों का स्थानांतरण किस कॉलेज में हुआ है, इसकी सूचना अभी तक छात्रों को क्यों नहीं दी गई? कॉलेज की छात्रा काजल कुमारी पिता दूधनाथ दास सत्र 2017-2020 का नामांकन बिना रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरा कर तीनों पाठ का परीक्षा कैसे दिलवाया गया है, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। कॉलेज कैंपस अंतर्गत परीक्षा हॉल हॉस्टल एवं प्रोफेसर आवास जैसे महत्वपूर्ण स्थल पर जाने आने के क्रम में कीचड़ और जल जमाव की स्थाई समाधान हो। कॉलेज कैंपस में एक पूछताछ केंद्र की व्यवस्था के साथ साथ प्रधान सहायक का कार्यालय भी अलग होना चाहिए। कॉलेज कैंपस में शुद्ध पेयजल और शौचालय कि नियमित व्यवस्था की जाए। सत्र 2018-2021 के छात्रों का पंजीयन पत्र यथाशीघ्र देने का प्रबंध किया जाए। इन मांगों कॉलेज प्रबंधन के द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

Previous articleदो दिवसीय मेगा टीकाकरण : पूर्णिया के 46 वार्डों में 70 सत्र स्थल पर हो रहा टीकाकरण
Next articleनगर निगम की बोर्ड बैठकों में पारित प्रस्ताव का जल्द हो क्रियान्वयन : सरिता राय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here