नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में छात्रों, शिक्षकों और हितधारकों को वर्चुअल माध्यम के जरिए संबोधित किया। मंत्री पोखरियाल ने कोविड महामारी के मद्देनजर छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके हितों के लिए 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गहरा आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। पोखरियाल ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन और निर्धारण पर व्यापक दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें अगस्त में, जब भी स्थिति अनुकूल होगी, परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया जाएगा। पोखरियाल ने दोहराया कि छात्रों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Previous article रक्षामंत्री राजनाथ ने कोच्चि में प्रथम स्वदेशी विमानवाहक पोत के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की
Next articleशिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने आईआईटी दिल्ली द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित रैपिड एंटीजन जांच किट लॉन्च की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here