भारत के राज्य मध्यप्रदेश में शिवसेना के कार्यकताओं व अन्य संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस क्रम में छिंदवाड़ा-नागपुर हाइवे को जाम कर दिया। दरअसल, छिंदवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को हटा दिया गया। हटाने के विरोध में शिवसेना और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा-नागपुर राजमार्ग को बंद कर दिया। छिंदवाड़ा के एडीएम ने कहा, ‘प्रतिमा को बिना अनुमति के ही स्थल पर रखा गया। मामले की जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजमार्ग को तीन घंटे तक बंद रखा गया। हालांकि अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया गया है कि 19 फरवरी को शिवाजी महाराज की जयंती के दिन प्रतिमा को दोबारा स्थापित कर दिया जाएगा। आश्वासन के बाद ही आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान करीब ढाई हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए थे। इसके कारण यातायात भी बाधित हुआ है।
बता दें कि, अधिकारियों के एक बैठक में फैसला लिया गया है कि 19 फरवरी करे शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी और यहां के मोहगांव तिराहे पर प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। इससे पहले भी मंगलवार को छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन पर दुकानें बंद रही और शहर को पूरी तरह बंद रखा गया है।