मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा
बगहा पुलिस जिला के बथुवरिया थाना क्षेत्र के चन्द्राहा गाँव में मारपीट कर 20 हजार रुपये लूट लेने की मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में लक्ष्मण यादव सीताराम यादव के टोला निवासी ने बथुवरिया थाना में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इनकी पत्नी सुनिता देवी थाना से घर वापस आ रही थी। रास्ते में मोशाफीर यादव के घर के सामने इनके छोटा भाई भूषण यादव, विजय यादव अपने हाथ में लाठी- ड़ंटा व दबिला लेकर आये और गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। भूषण यादव अपने हाथ में लिए दबिला से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया । और 20 हजार रुपये छीन लिया। बथुवरिया थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु अनुमंड़लिय अस्पताल बगहा भेजा दिया गया है । वही प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जूट गयी है।