दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री सहित सभी खिलाड़ियों को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी के कारण तैयारियों में आई बाधा के बाद भी टीम अगले महीने 2022 विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारतीय टीम को तीन जून को एशियाई चैंपियन कतर, सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से है। इन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम अभी कतर में अभ्यास कर रही है।
छेत्री ने कहा कि हम हालातों को देखते हुए बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वहीं टीम के रक्षापंक्ति के शीर्ष खिलाड़ी संदेश झिगन ने कहा कि टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। पहले भी कई बार टीम जीती है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम दोबारा नहीं जीत सकते। हम एक टीम के रूप में विकसित हुए हैं और हमें इसे एक साथ आगे ले जाने की जरूरत है। वहीं गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि यह सही है कि हमारी तैयारी जैसी होनी चाहिये वैसी नहीं है पर हमें एक टीम के रूप में अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। हम डरे हुए नहीं हैं और क्वालीफायर के लिए तैयार हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में तीन अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। टीम विश्व कप के लिए क्लालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी है पर 2023 में चीन में खेले जाने वाले एशियाई कप की दौड़ में बनी हुई है।

Previous articleRRR के पोस्ट-थिएट्रिकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेचे
Next articleमैनचेस्टर यूनाईटेड के फारवर्ड रशफोर्ड ने नस्लीय टिप्पणियों का आरोप लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here