मदरलैंड संवाददाता,

सिसवन(सीवान) ।सिसवन थाना क्षेत्र के चैनपुर ओपी अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में चर्चित छोटू पटेल हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को उसके पैतृक गांव रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया ।विदित हो रामगढ़ पंचायत के नगई गांव में 11 अप्रैल को प्रेम प्रसंग में हुई छठु पटेल की अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।गिरफ्तार आरोपी रामगढ़ गांव निवासी कुख्यात अपराधी दारोगा यादव के पुत्र गुड्डू यादव बताया जा रहा है। चैनपुर ओपी पुलिस ने गुड़ु को गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से रामगढ़ गांव के टांड़ी चंवर से   गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी दक्षिणांचल के कुख्यात अपराधी दारोगा यादव का पुत्र गुड्डू यादव है।चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि हत्या छठु पटेल की हत्या के बाद से ही पुलिस लगातार हत्या में शामिल अपराधियों के पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही थी।इससे पहले 24 अप्रैल को हत्या मे शामिल एक अन्य अपराधी कचनार गांव निवासी भरत सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुड्डू यादव ने हत्या मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।पुछताछ के दौरान गुड्डू यादव ने पुलिस को बताया कि हत्या के दिन दिन में छठु पटेल से उसका झगडा हुआ था।उसके बाद मैंने उसकी हत्या करने का ठान लिया और अपने मित्र अंकित सिंह उर्फ छोटू सिंह को फोन किया।छोटू सिंह उस दिन शाम में अपनी यामहा बाईक एवं पिस्टल लेकर आया था।हम दोनों ने मिलकर छठु की हत्या की।

अंकित एवं गुड्डू ने मिलकर किया था छठु पटेल की हत्या
गिरफ्तार अपराधी गुड्डू यादव ने बताया कि छठु पटेल हत्याकांड में दो ही लोग शामिल थे।एक मै एवं दूसरा कचनार निवासी छोटू सिंह।छोटू सिंह बाईक चला रहा था और छठु के सीने पर दो गोली मैंने मारी थी।हत्या के संबंध में गुड्डू यादव ने बताया कि नगई गांव की एक लड़की से वह प्रेम करता था।उस लड़की से छठु पटेल भी बात करता था।जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो मैंने छठु पटेल को कई बार उस लड़की से बात नहीं करने  कहा था लेकिन वह नहीं मान रहा था।हत्या के दिन जब मैं नगई गांव गया था तो उस दिन छठु ने अपने साथियों के साथ मुझसे गाली गलौज किया था।तब मैंने छठु कि हत्या करने का योजना बनाया और अपने मित्र छोटू सिंह के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
घटनास्थल से प्राप्त मोटरसाइकिल के चलते हुआ घटना का उद्भेदन
पुलिस सूत्रों की मानें तो घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल के चलते ही हत्या में शामिल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हुई। अपराधियों द्वारा घटनास्थल भागने के क्रम में मोटरसाइकिल छोड़ी गई थी।  जिस के बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के कागजात जांच कराई तो छपरा डीटीओ से  पता चला कि मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन  अंकित कुमार सिंह के नाम से है।उसके बाद से पुलिस वैज्ञानिक तरीके से टावर लोकेशन निकाला और पूरी तरह घटना में छोटू के होने को लेकर आस्वस्त होने के बाद पुलिस ने अंकित को घटना मे शामिल मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।उसके बाद हत्या का मुख्य आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया।

Click & Subscribe

Previous articleग्यासपुर में लॉक डाउन में तरबूज की खेती को भारी नुकसान
Next articleसभी कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने तक क्वान्टमेंट जॉन में रहेगा पंजवार व टारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here