मदरलैंड संवाददाता, वाल्मीकिनगर

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों से भटक कर तेंदुए ने मंगलवार देर शाम में वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गनौली के धंगरहिया गांव के मुसहर टोली में पहुंचकर डेरा जमाते हुए 2 लोगों को मुख्य रूप से तेंदुए ने जख्मी कर दिया है। इसके दौरान वन प्रमंडल 2 के वन अधिकारी गौरव ओझा ने बताया कि सूचना मिली है कि जंगल से भटक कर एक तेंदुआ जंगल से सटे रिहायशी इलाका धंगरहिया गांव के मुसहर टोली में पहुंचकर दो लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इसको देखते हुए जख्मी दोनों व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा  भेजा गया है । साथ ही वन कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर तेंदुए को जंगल में छोड़ने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान उक्त गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन जंगल से भटक कर जानवर गांव तक पहुंचते जाते हैं और माल मवेशी सहित आम लोगों को अपना शिकार बनाकर जख्मी कर चले जाते हैं।  वही बृजेश उरांव ने बताया कि घर के रसोई घर में पूर्व से ही तेंदुआ बैठा हुआ था। जब गृह स्वामी ने जैसे ही रसोई घर में घुसे तत्काल तेंदुए ने धावा बोलकर 2 लोगों को जख्मी कर दिया। इसके तुरंत बाद में गांव के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। साथ ही काफी लोगों की इकट्ठा होने तथा शोरगुल के बाद तेंदुआ उसी घर में दुबक गया।  वन विभाग को जंगल के चारों तरफ से घेराबंदी कर देना चाहिए। क्योंकि जंगली जानवरों से रिहायशी इलाकों के लोगों को खतरा बढ़ गया है। बता दें कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों से जानवर निकल कर लोगों की फसलों के साथ-साथ मवेशियों और आम लोगों को भी घायल कर चले जाते हैं। इस महीने की जानवरों की हमला की यह चौथी घटना है।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा योजना मे रोजगार मुहैया कराने की कवायद हुई तेज l
Next articleगैस सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा तफरी,बाल बाल बचे गृह स्वामी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here