सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पीठ ने माना है कि वह पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं पर कहा कि इसको लेकर लंबे समय तक बैठा नहीं रहा जा सकता। स्मिथ ने कहा कि पहले टेस्ट में भी उन्होंने इस प्रकार की समस्या का सामना किया है। इस कारण वह अभ्यास सत्र से भी हटे थे। पहले टेस्ट में स्मिथ का प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा। स्मिथ ने कहा, मैं वास्तव में बहुत लंबे समय तक बैठ नहीं सकता। अगर मैं इधर-उधर घूम रहा हूं तो मैं बहुत अच्छा हूं। अगर मैं बैठ जाता हूं तो पीठ में जकड़न आ जाती है। अगर मैं इधर-उधर जा रहा हूं या लेटा हूं तो अच्छा है। अगर मैं बहुत देर तक बैठूं तो यह बहुत अच्छा नहीं है। इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैच खेलना अच्छा रहेगा। साथ ही कहा, शुरू में मुझे डर था ओ अब नहीं है। जकड़न दूर करने के लिए अभी में फिजियोथेरेपी आदि का सहारा ले रहा हूं। पीठ में अभी भी जकड़न है लेकिन इसने पूरे खेल में बाधा नहीं पहुंचाई। यही राहत की बात है।














