रुड़की/मंगलौर! पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान, मजदूरों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन बृहस्पतिवार को जगह जगह मनाया गया! मंगलौर में विधायक एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन की ओर से चौधरी सहाब की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया! इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रितम सिंह ने शामिल होकर चौधरी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया!

हरीश रावत ने कहा कि चौधरी साहब ने हमेशा किसान, मजदूरों की बात की, उनके लिए काम किया, लेकिन आज भाजपा देश से देश के अन्नदाता और मजदूर को ही मिटाना चाहती है! बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई मोदी सरकार द्वारा जबरन काले कृषि कानूनों को थोपना इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है, लेकिन किसान, मजदूरों की एकजुटता और आंदोलन के चलते मोदी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने पड़े! नेता प्रतिपक्ष प्रितम सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को चौधरी साहब के आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए! चौधरी साहब हमेशा किसान, मजदूर मसीहा के रूप में याद किए जाते रहेगें! विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि चौधरी साहब के देश और किसान, मजदूरों के हित में उठाए गए कदम हमेशा हम सबको प्रेरणा देते रहेगें! किसान एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि देश को बचाने के लिए चौधरी साहब के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है! आज जिस तरह से देश में किसान, मजदूर, छोटे कारोबारियों को मिटाने की साजिश चल रही है! सरकारी महकमों को प्राईवेट सैक्टर में ले जाकर देश के युवा को गुलामी की ओर ले जाने का प्रयास हो रहा है! किसान, जवान और मजदूर के हितों को लेकर सडको भाजपा के खिलाफ एकजुट होना होगा! इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम, अफजाल राणा, मरगूब कुरैशी, शकील अहमद आदि मौजूद रहे! उधर गुरुकुल नारसन में राष्ट्रीय लोकदल ने चौधरी साहब का जन्म दिन किसान दिवस के रूप में मनाया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रभारी राममेहर सिंह गुज्जर व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सह प्रभारी चौधरी नीरपाल सिंह रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी नरेन्द्र सिंह व संचालन उत्तराखंड युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह लिब्बरहेड़ी ने किया! इस अवसर पर वक्ताओं ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके बताए हुए मार्गो पर चलने का आह्वान किया तथा आने वाले चुनावों में पूरी मजबूती से लड़ने का आह्वान किया! इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोरध्वज सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य चौधरी प्रदेश सचिव सन्दीप मलिक युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल चौधरी मोंटी सालार रोहित शर्मा जयवीर सिंह राजेन्द्र सिंह वीर सिंह नरेंद्र त्यागी संजय चौधरी पॉपिन राठी डॉ देवेंद्र वर्मा डॉ सुदेश चौधरी रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे

Previous articleदक्षिणी दिल्ली में सांसद खेल स्पधार् के अंतगर्त रमेश बिधूड़ी ने किया क्रिकेट टूनार्मेन्ट का शुभारंभ
Next articleIAF का MiG 21 फाइटर प्लेन क्रैश, खेतों में मिला पायलट का शव और विमान का मलबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here