मदरलैण्ड संवाददाता, जमुई

चकाई और सोनो प्रखंड में लगातार राहत सामग्री वितरण का सिलसिला चल रहा जोरों पर
पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा है, लेकिन हर दिन कमाकर खाने वाले लोग दो जन की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इस बीच पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी के पहल पर उनके कार्यकर्ता लगातार चकाई विधानसभा में गरीबों को राशन मुहैया कराने का अभियान चला रखे हैं।इसी क्रम में मंगलवार को चकाई प्रखंड के फ़रियत्ताडीह पंचायत के बक्सीला, मोहबदिया,बदरोन, मेनकीतरी, डोमाछोराट,पाण्डेयडीह, बंसीडीह, आदि गांवों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय ,संजय मरांडी,द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया। वहीं चकाई के दर्जी मुहल्ला, नगरी, बेरबारी,मीरबीघा आदि जगहों पर चकाई के उप प्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी जी द्वारा राशन सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर जदयू नेता मिथलेश राय, सुभाष राय, बहादुर पासवान, पंचानन राय, सदानंद पांडेय, दीपक पांडेय ,जहाँगीर मियाँ,महफूज मियाँ, सईम मियाँ, नौशाद मियाँ, बबलू मियाँ, अनवर मियाँ, शिवजी केशरी, अवध केशरी, मंटू उपाध्याय, राजेन्द्र मुर्मू,राजेश मरांडी आदि मौजूद थे।इसके अलावे #सोनो_प्रखंड अंतर्गत बटिया के बरसोतिया, बटिया बाजार,हेंठबटिया,मेघामारन,कुराबा, मनारिया, भेंडिया सहित दर्जनों गांवों में उनके समर्थक क्षेत्र जा जाकर सैकड़ो गरीबों के बीच राशन का पैकेट वितरण कर रहे हैं।पूर्व विधायक सुमित सिंह कहते हैं कि गरीबों के खाली थाली में भोजन की आवश्यकता है। कोई भी आदमी भूखा न रहे इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है। बिना भेदभाव के सभी को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है। वितरण के दौरान इनके समर्थकों द्वारा शारीरिक दूरी का भी ख्‍याल रखा जा रहा है।इस अवसर पर सुमित सिंह समर्थक सह जदयू कार्यकर्ता पंचानंद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,आशीष बरनवाल,जदयू प्रखंड प्रभारी विशाल कुमार,चंद्रदेव बरनवाल,प्रमोद बरनवाल,मनोज सिंह ,झा जी, मौजूद थे।*

Click & Subscribe

Previous articleबेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी , गर्जना के साथ ओलावृष्टि
Next articleजिले के मांझी प्रखंड के सरयू पार गांव के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण का पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीएम के आदेश पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here