मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत रखई चंपापुर पंचायत के मोतिहारी के डीलर योगेंन्द्र राम से जुड़ा है। आए दिन योगेंन्द्र राम द्वारा उपभोक्ताओं का धड़ल्ले से शोषण किया जा रहा है कभी कम राशन देना, घटतौली ,नया कार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही, डीलर की दिनचर्या बनी हुई है । शिकायत करने वाले पर कभी डीलर पुत्रों के द्वारा मारपीट की जाती है तो कभी एस सी एस टी एक्ट की चाबुक चलाया जाता है।जिसकी लिखित जानकारी ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागंज ,साथ ही खाद आपूर्ति मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली एवं बिहार सरकार पटना, जिला पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खाद आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नरकटियागंज को प्रतिलिपि प्रेषित किया है जिसमें मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार योगेन्द्र राम के द्वारा राशन में कटौती करना, अधिक मूल्य लेना ,पर्ची नहीं देना, उपभोक्ता का कार्ड चोरी कर 4 से 6 माह तक राशन नहीं देना, कार्ड बनवाने के नाम पर 1000 से ₹2000 लेकर पुनः उसी कार्ड को वापस करना एवं उपभोक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देना है।
बिस्मिल्ला मियां उपभोक्ता जिनके कार्ड में 08 यूनिट है, उनकी पत्नी के मरने के बाद लगभग दो साल से डीलर राशन नहीं दे रहे हैं, डीलर का कहना है कि जिसके नाम से कार्ड था जब वो ही नहीं रहा तो राशन अब कहां से मिलेगा ।राम प्रसाद कुशवाहा का कहना है कि जब हम फिंगर मारते हैं तो 50 किलो राशन दिखता है लेकिन 32 किलो राशन डीलर के द्वारा दिया जाता है ।अंसारी मियां जिनका 11 यूनिट का 55 किलो राशन दिखता है लेकिन 32 किलो 110 रुपया में मिलता है। जबकि फ्री वाला एक भी नहीं मिला।हसनैन अंसारी का 13 यूनिट में 65 किलो दिखता है लेकिन डीलर के द्वारा 36 किलो राशन मिलता है ।आसमा खातून कार्डधारी की मृत्यु हो गई है कार्ड में 6 यूनिट है । पति बाहर रहते हैं और बाकी लोग घर पर ही हैं, उनके घर के लोग जब राशन को जाते हैं तो डीलर कहते हैं कि तुम लोग को राशन नहीं मिलेगा (गृह क्रमांक संख्या 0079) ।किसुन डोम ने कहा कि जब हम राशन को जाते हैं तो वो बहाना बाज़ी करते हैं और कहते हैं कि चुप चाप यहां से चले जाओ, अगर डोम नहीं होते तो यही प्टक कर मारते ।
हसिबन खातून मुसमात को 32 किलो 110 रुपया में मिलता है ।सायरा खातून मुस्मात को भी 32 किलो 110 रुपया में मिलता है ।साह मोहम्मद मियां जिनका 6 यूनिट है तो उनको 3 यूनिट 15 किलो 42 रुपया में मिलता है ।धुरूप महतो 5 यूनिट, जब ये राशन को जाते हैं तो डीलर कहते हैं कि राशन ख़तम हो गया है ।बुन्देली मियां 3 यूनिट वाले हैं लेकिन इनको 2 यूनिट मिलता है 9 किलो 28 रुपया में ।इस तरह की और भी बहुत शिकायते हैं ।ज्ञात हो कि, सूचना के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी महोदय द्वारा जांच का निर्देश भी दिया गया है लेकिन जांच के पहले ही दबंग डीलर एवं उसके लठईत पुत्रों के कारनामे से आम उपभोक्ताओं में भय का माहौल बना हुआ है।
योगेंदर राम डीलर से इस विषयक मिलकर उनका पक्ष जानना चाहा तो वह घर पर नहीं मिले पता चला कि वो नरकटियागंज गए हैं, तत्पश्चात उनसे फोन से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि यह सभी उपभोक्ता हम पर झूठा आरोप लगा रहे हैं उन्होंने इतना तक कहा कि हमारे यहां ऐसी कोई भी शिकायत नहीं है क्योंकि हमारे यहां जनप्रतिनिधि की देखरेख में सब कुछ सुचारू ढंग से होता है और अच्छा काम करने के लिए हमें उन लोगों के द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया है । उन्होंने इतना तक कह दिया कि एस डी ओ साहब के द्वारा भी 4 लोगों की टीम हमारे यहां आई थी और हमारे काम नेट वेट रेट फॉर्मूला से संतुष्ट होकर अच्छा रिपोर्ट ऑफिस में जमा किया है और हमारे रजिस्टर में भी अंकित किया है।
मामला तो बड़ा ही उलझा हुआ दिख रहा है
अब देखना है कि दूध का दूध और पानी का पानी कब तक होता है और अगर कोई एक उपभोक्ता की शिकायत होती तो चलिए कोई बात होगी, लेकिन यहां तो उपभोक्ताओं कि पूरी टोली ही श्रीमान डीलर जी के काले कारनामे को बता रहे हैं मतलब भले ही दाल नहीं मगर दाल में कुछ तो काला है ।
आगे सम्बन्धित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री अरुण यादव से संपर्क करने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बिल्कुल गड़बड़ी जग जाहिर है, हम भी इस विषयक उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करके उचित कारवाई की मांग करते हैं क्योंकि हम कभी भी जनता के हित में ही सोचेंगे क्योंकि हम जनता के दम से ही हैं ।