मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मदनपुर गांव में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही उक्त गांव को सील कर दिया गया है और उसके बाद से लगातार प्रशासन गस्त के पुरे इलाके में जागरुकता अभियान भी चला रही है । वहीं मंगलवार को बलवाहाट ओपी परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार , एएसडीएम अश्वनी कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी , ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कन्टैनमेंट जोन के सभी जनप्रतिनिधिगणों को इस संक्रमण के फैलाव और बचाव के लिए उठाये जाने वाले आवश्यक कदम के बारे मे बैठक करके विस्तार से जानकारी दिया गया है | वहीं यह बैठक शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया । बैठक सर्व प्रथम आए लोगो को लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया है । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा लोगो को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है | जरूरत मंद व्यक्तियो को प्रशासन द्वारा राशन कीट भी उपलब्ध कराया गया है | किसी भी व्यक्ति को दिक्कत मे अथवा भुखा नहीं रहने दिया जाएगा | वहीं इस बैठक के माध्यम से उन्होंने लोगो से अपील है कि बाहर से आने वाले लोगो को मदद करे | उनके साथ अच्छी व्यवहार करे तथा दिक्कत रहने पर प्रशासन को सूचना दें | सभी क्वांरेंटाईन सेंटरों पर समुचित व्यवस्था की गयी है तथा निरंतर इसमे सूधार के बढोतरी की जा रही हे जिसने उनके लिए खेल कुद और व्यायाम की सुविधा शामिल हैं । वहीं उन्होंने आए लोगों से कहा अभी हमरा देश कोरोना वायरस जैसे माहमारी से जूझ रहा है । इस घड़ी में हमारी आप सबों से अपील है । सर्वे प्रथम लॉकडाउन नियम का पालन करते हुए अन्य लोगों से भी करवाए और अपने ईद गिर्द कोई ऐसा मरीज़ जो अन्य प्रदेशों से आया है जिसमें कोरोना वायरस जैसे बीमारी के लक्षण दिख रहे हो तो अभिलंब प्रशासन को सूचना दें । ताकि समय रहते उसकी समुचित इलाज की व्यवस्था की जा सकें और उसके आसपास ऐसे बीमारी की रोकथाम हो सकें ।