नई दिल्ली । टाटा मोटर्स लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अगले साल यानी जनवरी 2021 में अपनी धांसू एसयूवी टाटा ग्रैविटास लांच करने वाली है। टाटा ग्रैविटास टाटा की सबसे महंगी एसयूवी हो सकती है। माना जा रहा है कि कार की कीमत टाटा हैरियर के टॉप सेगमेंट से भी ज्यादा होगी और भारत में इसका मुकाबला एमजी हैक्टर प्लस के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी नई महिंन्द्रा एसयूवी 500 जैसी कारों से होगा। टाटा ग्रैविटास को 6 या 7 सीट ऑप्शन के साथ लांच किया जाता है। टाटा आने वाले समय में टाटा हैरियर का भी 7 सीटर वेरियंट लांच करने वाली है। टाटा हैरियर के मुकाबले टाटा ग्रैविटास की लंबाई 63 एमएम और ऊंचाई 80 एमएम ज्यादा है। ग्रैविटास में हैरियर की तरह ही हूयमिटीलाइन डिजाइन, स्लीप्ट हैंडलैंप और फ्रंट बंपर के ऊपर फाक्स स्कीड प्लेट दिखेगा। एसयूवी में सीटों की 3 कतारें दिखेंगी, जिनमें मीडिल रो को मोड़कर थर्ड रो में जाने का विकल्प होगा। इसके साथ ही थर्ड रो को आसानी से फोल्ड किया जा सकेगा।
टाटा ग्रैविटास में 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा होगा, जो कि 168 बीएचपी की पावर और 350एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यही इंजन टाटा हैरियर में भी लगा है। इस कार को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ लांच किया जाएगा।
टाटा ग्रैविटास के रियर साइड डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा, जिनमें टेलगेट, रिवाइज्ड कार बंपर के साथ ही नए तरह का टेललैंप सेटअप देखने को मिलेगा। इसके टेललैंप क्लस्टर के बीच में ब्लैक स्ट्राइप देखने को मिलेगा। टाटा ग्रैविटास का इंटीरियर काफी हद तक हैरियर की तरह ही दिखेगा। हालांकि, इस एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एयरबैग्स समेत ढेरों स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

Previous articleटोयोटा स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को लांच करने की तैयारी में
Next article कुश्ती रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट मार्च में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here