मदरलैंड संवाददाता बेतिया।
30 विक्रेताओं से स्पष्टीकरण, 06 दुकानों का लाईसेंस रद्द एवं 02 विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज़
अनियमितता एवं कोताही को लेकर रामनगर के आपूर्ति पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला के समाहर्ता कुंदन कुमार के निदेश पर गुरुवार 8 अप्रैल 2020 को जिला के 18 प्रखंड में कुल 54 जनवितरण प्रणाली दुकानों की औचक जांच प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी ने किया। इस जांच में सहयोग करने के लिए विकास मित्रों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी।
बेतिया प्रखंड में निरूपमा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस ने बरवत सेना, गोनौली एवं बानूछापर के पीडीएस दुकानों की औचक जांच की। अनिल कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया ने चनपटिया प्रखंड के महनाकुली, चरगाहा एवं खर्ग पोखरिया के पीडीएस दुकानों की जांच की। योगापट्टी प्रखंड में संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दोनवार, बलुआ भवानीपुर एवं बासोपट्टी, बैरिया प्रखंड में विद्यानाथ पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया ने बगही बघम्बरपुर, बथना एवं बैरिया में रवि प्रकाश, परीक्ष्यमान उप समाहर्ता मझौलिया प्रखंड के बैठनिया भानाचक, अहवर कुड़िया, हरपुर गढवा, नौतन प्रखंड में सुधांशु शेखर, भूमि सुधार उप समाहर्ता ने पूर्वी नौतन, पश्चिमी नौतन, धुमनगर के पीडीएस दुकानों की जांच की। उसी तरह विजय प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी ने नरकटियागंज प्रखंड के भसुरारी, शेरहवा, बनवरिया, राजेश कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन ने लौरिया प्रखंड के मठिया, धोबनी, बेलवा लखनपुर, चंदन कुमार चैहान, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज ने मैनाटांड़ प्रखंड के बरवा, मधुरी, पिड़ारी, आशुतोष शरण, जिला कल्याण पदाधिकारी ने सिकटा प्रखंड के बलथर, कठिया मठिया, सिरिसिया, अजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता ने गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा, गौनाहा, बजरा, राजीव कुमार, परीक्ष्यमान उप समाहर्ता नेे रामनगर प्रखंड के नौरंगिया दोन, खटौरी, सबेया पैक्स, म अशरफ अफरोज, अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने बगहा-01 प्रखंड के महिपुर भतौड़ा, हरदीनदवा, भैरोगंज, मो इमरान, भूमि सुधार उप समाहर्ता नेे बगहा-02 प्रखंड के यमुनापुर टडवलिया, सेमरा कटकुईयां, विनोद रजक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने पिपरासी प्रखंड के मंझरिया, डुमरी मुड़ाडीह, डुमरी भगड़वा, मो सरफराज नवाज, अपर अनुमंडल पदाधिकारी ठकराहां प्रखंड के मोतिपुर, जगराहां, ठकराहां, सुजीत कुमार वर्णवाल, परीक्ष्यमान उप समाहर्ता ने मधुबनी प्रखंड के खोतहवा, दौनाहा, तमकुहा एवं राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन ने भितहां प्रखंड के हथुअरवा, डिहीपकड़ी एवं खैरवा में पीडीएस दुकानों की गहन जांच की। जिला पदाधिकारी ने जाँच को गए पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जांच के दौरान 10-15 स्थानीय व्यक्तियों/आमजनों, विशेष रूप से महादलित टोलों के लोगों का लिखित बयान दर्ज करते हुए सम्पूर्ण जांच का फोटोग्राफ प्रतिवेदन के साथ समर्पित करेंगे। जिला में कुल 30 जविप्र दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। 06 पीडीएस दुकानों को रद्/निलंबित कर दिया गया है तथा 02 दुकानदारों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। इसी क्रम में कार्य में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण रामनगर के आपूर्ति पदाधिकारी से कारणपृक्षा जारी की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जिला में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के यहां लगातार औचक छापेमारी करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि समूचा विश्व आज संकट की घड़ी से गुजर रहा है। भूखे व्यक्ति को खाना खिलाना मानवता का सबसे बड़े धर्म है। यदि कोई पीडीएस दुकानदार अनियमितता, कोताही एवं किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उन दुकानदारों पर एपेडमिक एक्ट एवं खाद्यान्न एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी।