मदरलैंड संवाददाता, बगहा
बीडीओ के समक्ष दो माह से राशन नही मिलने पर किया हंगामा
बगहा, गरीबों की सुनो वो तुम्हारी सुनेगा तुम दस पैसे दोगे वो दस लाख देगा । अब डीलरों की मनमानी ने तो हद ही कर दी है गरीबो की हक मारने वालो का कभी भला नही हो सकता ऐसा मामला प्रतिदिन सुनने को मिल रहा है । वैसे में सूबे के मुखिया बिहार सरकार द्वारा देश मे फैली कोरोना महामारी को देखते हुए गरीबो को राशन देने की बात कही जा रही है लेकिन जनवितरण दुकानदार द्वरा नही देने व अनिमितता बरतने को लेकर खाने को लाले पड़ रहे है । जनवितरण प्रणाली राशन दुकानदार प्रखण्ड बगहा एक स्थित चखनी रजवाटिया पंचायत के प्रमोद गुप्ता के दुकान पर मौके पर पहुचे बगहा बीडीओ शशीभूषण सुमन की मौजूदगी में सोसल डिस्टनसिंग का ख्याल नही रखते हुए उड़ाई जा रही है धज्जिया लोगो का आरोप था कि दो माह का खाद्यान नही देने को लेकर आक्रोशित सैकड़ो उपभोक्ताओं ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार पर जमकर हंगामा किया । पंचायत समिति इजहार सिद्दिकी ने बताया कि इन सारी घपले बाजी की सूचना एसडीएम एमओ को हमारे द्वारा दी गई है । जिसको लेकर आज बीडीओ साहब पहुचे है जिनके सामने लोगो का सब्र का बांध टूट गया एवं जमकर हंगामा किया । वही बीडीओ सशीभूषण के समझाने पर मामला शांत हुआ मौके पर पहुची बगहा थाना पुलिस बल ने भीड़ पर काबू पा लिया है । मुखिया सुनील कुमार वर्मा एवं वीडियो ने जनवितरण डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लाभुको को चिन्हित करें तथा उनका पूरा डाटा तैयार कर फिलहाल सबको राशन वितरण करे ।