मदरलैंड संवाददाता,अररिया

अररिया। लॉकडाउन के दौरान विषम परिस्थिति को देखते हुए कई सामाजिक संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, नरपतगंज प्रखंड नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा पंचायत के डीलरों द्वारा सरकारी राशन के वितरण में भी मनमानी की जा रही है। सोमवार को डीलरों के खिलाफ लाभुकों ने इसी मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन किया और इसकी शिकायत अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार, फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी, नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज आपूर्ति पदाधिकारी से लिखित रूप में की है। कहा गया है कि इस विषम परिस्थिति में भी डीलरों द्वारा पूर्व की तरह हीं मनमानी की जा रही है और वास्तविक लाभुकों को अनाज से वंचित किया जा रहा है। यही नहीं जिन लोगों को चावल गेहूं दी जा रही है उसमें भी कटौती की जा रही है तकरीबन दो दर्जन जनवितरण प्रणाली के लाभुकों ने डीलर देवदत्त यादव एवं रेणु देवी के खिलाफ शिकायत की है। कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच भुखमरी की नौबत आ गई है कितु डीलर संवेदनहीन बना हुआ है जबकि सरकार का इस मामले में कड़ा निर्देश है। प्रदर्शन कर रहे जरूरतमंद लाभुकों को जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पुत्रों ने धमकी दी की जहां जाना है जाए जो करना है करो, कितु मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसके बाद लाभुकों ने पंचायत के मुखिया सुशीला देवी से शिकायत की। मुखिया ने कहा कि वे इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करेंगे और लाभुकों को हर कीमत में अनाज मिलेगी। इस संबंध में डीलर देवदत्त यादव एवं रेणु देवी ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे लोग राशन कार्ड लेकर नहीं आ थे बेवजह किसी के बहकावे में आकर डीलर को बदनाम कर रहे हैं।  इधर जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा राशन के वितरण में कटौती किए जाने की उन्हें शिकायत मिली है कई जगहों पर जरूरतमंद लाभुकों को राशन नहीं दी जा रही है उन्हें डीलरों द्वारा फटकार कर भगाया जा रहा है जो मानवीय संवेदना के भी विपरीत है। ऐसे डीलरों पर कार्रवाई होनी चाहिए सरकार इस विकट परिस्थिति में सभी लोगों तक भोजन की व्यवस्था तथा अनाज की व्यवस्था कर रही है कितु कुछ लोग जरूरतमंद लोगों के बीच का रोड़ा बना हुआ है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री एवं संबंधित अधिकारियों से करेंगे ताकि ऐसे डीलरों को दंडित किया जा सके।

ck & Subscribe

Previous articleइंडो-नेपाल सीमा दोनों तरफ से सील :-अररिया
Next articleराशन डीलर द्वारा फिंगर स्कैनिंग के दौरान  सोशल डिस्टेंस सहित हर नियम की उड़ रही धज्जियां।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here