झबरेड़ा! बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल का जनसंपर्क लगातार जारी है! बुधवार को आदित्य बृजवाल ने दर्जन भर गांव में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों को बसपा की नीतियों का पाठ पढ़ाया और पूरी तरह से क्षेत्र के विकास का भरोसा दिलाया! इस दौरान जगह जगह उनका फूल-मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया। ग्राम सालियर में आयोजित सभा के दौरान आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि बसपा ही क्षेत्र को विकास दे सकती है और सर्व समाज की बात कर सकती है! उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा आम जनता को केवल महंगाई, बेरोजगारी की मार और झूठे आश्वासन दे सकते हैं!

उधर पूर्व विधायक हरिदास भी बसपा प्रत्याशी एवं बेटे आदित्य की जीत को लेकर क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटे रहे! कई जगहों पर पूर्व विधायक हरिदास ने कांग्रेस, भाजपा के धड़ो में सेंधमारी करते हुए क्षेत्रवासियों को बसपा की नीतियों से जोड़ा! इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष आदेश कुमार, कपिल छाबड़ा, अनूप कुमार भी अलग अलग टोलियों में बंटकर जनसंपर्क में जुटे रहें! बता दे कि झबरेड़ा विधानसभा को बसपा और पूर्व विधायक हरिदास का गढ़ माना जाता रहा है! हालांकि किन्हीं कारणों से 2017 में यहां पूर्व विधायक चुनाव नहीं लड़ सके थे, जिस कारण यहां बसपा भी नहीं जीत सकी थी, लेकिन इस बार क्षेत्र में बसपा को लेकर आम मतदाताओं में पूरा जोश बना है! वही राजनीति के बड़े खिलाड़ी पूर्व विधायक हरिदास भी 2012 की ही तरह पूरी मजबूती से आम जनता के बीच क्षेत्र में डटे है! जिससे क्षेत्र में अभी तक सियासी हवा भी बसपा के रूख में बह रही है!

Previous articleताइक्वांडो में रुड़की के 17 खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड
Next articleमोदी सरकार में 7 वर्ष में 60 वर्ष से अधिक काम हुए: तीरथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here