मदरलैंड संवाददाता अमनौर( सारण)

अमनौर( सारण) स्थानीय थाना क्षेत्र के ढोरलाही कैथल पंचायत के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर अनियमितता का आरोप लगाया।कोरोना से भले ही सारण जिला मुक्त है लेकिन इस वैश्विक महामारी में भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपनी करनी से बाज नही आ रहे है। ग्रामीणों ने खाद्य पूर्ति पदाधिकारियों के पास लिखित आवेदन दिया।वही प्रखंड कार्यलय पहुँच बीडीओ साहेब का घेराव कर दिया व रोष प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन में बेरोजगारी से झेल रही जनता तक सरकार की मदद नही पहुँच पा रही है।डिलर के द्वारा मनमानी किया जाता है। एक यूनिट पर चार किलो आनाज व प्रति किलो चावल चार रुपये लिया जाता है।21 दिन के लॉक डाउन में मुफ्त अनाज नही मिला।फिर दूसरे लॉक डाउन में डिलर के द्वारा अनाज नही दिया जा रहा है।सरकार एक तरफ बोल रहा कि अनाज मुफ्त मिलेगा लेकिन आज तक हमलोगों को किसी प्रकार सहायता नही मिला।लॉक डाउन के कारण हमलोगों का काम बंद हो गया।भुखमरी की स्तिथि बनी हुई है।खाद्य पूर्ति पदाधिकारी के पास फोन करने पर नही उठाया जाता है।हमलोग शिकायत करे तो कहा करे कोई सुनने वाला नही है।शिकायत करने पर डीलरों के द्वारा धमकी दिया जाता है।वीडियो विभु विवेक ने राशन मुहैया कराने का आश्वासन दे महिलाओ को वापस कराया।प्रदर्शन करने वाले मीना देवी, मालती देवी,फूलकुमारी देवी,मंजू देवी,प्रभा देवी,शकुंतला देवी,कामेश्वर राम,सरोज राम,धीरज कुमार,अखिलेश मांझी,जितेंद्र राम,त्रिभुवन कुमार,सुजीत कुमार,रविन्द्र मांझी,शैलेश मांझी,गोरख राम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleपीडीएस का माल छापामारी कर पकड़ाया
Next articleमोहम्मदपुर में अज्ञात चोरों ने उड़ाए मशीनरी पार्ट्स,दिया लॉक डाउन को चुनौती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here