हंदवाड़ा एनकाउंटर के दो दिन बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान जब तक बॉर्डर पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति को नहीं छोड़ता तब तक हम जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर पर घुसपैठ के बढ़ते प्रयासों से यह पता चल रहा कि पाकिस्तान कोरोना के खिलाफ लड़ाई का इच्छुक नहीं है। बता दें कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के 5 जांबाज शहीद हो गए थे।

जनरल नरवणे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में LOC पर पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की बढ़ती घटनाओं के पता चलता है कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय जोखिम है। पाक अभी भी आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने के अपने सीमित एजेंडे पर ही चल रहा है। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि जबतक पाकिस्तान आतंकवाद को प्रोत्साहित करने वाली अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक तरीके से उत्तर देना जारी रखेंगे। आर्मी चीफ ने पाक को चेताते हुए कहा कि इंडियन आर्मी संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकवाद को समर्थन देने के सभी कार्यों को मुंहतोड़ जवाब देगी।

हंदवाड़ा एनॉउंटर में पांच जांबाज़ सैन्यकर्मियों के शहीद होने पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुरों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और आभार प्रकट करना चाहता हूं।

Previous articleजनसमस्याओं को लेकर वामपंथियों का आज विरोध दिवस
Next articleमधुबनी में 5 नए करो ना पॉजिटिव के साथ जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 23

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here