केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत को वाणिज्य एवं उद्योग संगठनों को हल्के में न लेने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि बिजनसमैन इन संगठनों के पास तभी पहुंचते हैं, जब वे किसी मुसीबत में फंसते हैं। गोयल ने कहा कि कई बार उन्होंने देखा है कि सीआईआई, फिक्की तथा एसोचैम के कार्यक्रमों में केवल मौजूदा प्रेजिडेंट, कुछ पूर्व प्रेजिडेंट और कुछ अधिकारी ही मौजूद होते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में एआईएमए के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘व्यापार, उद्योग तथा कारोबारी समुदाय तब कहां था, जब देश को उनकी जरूरत थी?’ गोयल ने कार्यक्रम में मौजूद एआईएमए के प्रेजिडेंट संजय किर्लोस्कर और पूर्व प्रेजिडेंट हर्ष पति सिंघानिया से आग्रह किया कि वे इस संदेश को अपने सभी सहकर्मियों तथा मित्रों तक पहुंचाएं कि वे वाणिज्य तथा उद्योग संगठनों को वे हल्के में नहीं लें। उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है कि जब आप मुसीबत में होंगे तभी उद्योग संगठनों के पास नहीं जाएंगे। ये ऐसे संगठन हैं, जिनका राष्ट्र के प्रति कर्तव्य है और वे राष्ट्रीय भूमिका निभाते हैं।’

 

Previous articleमैराथन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Next articleअकेले चलने के लिये भी बड़ी कार खरीदते हैं भारतीय : गोयनका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here