रुड़की! बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति नन्हेड़ा अनन्तपुर की बैठक में बुधवार को कईं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए! समिति चेयरमैन आदेश सैनी ने समिति सदस्यों को जमा अंश धन पर 10 प्रतिशत लाभांश दिए जाने की घोषणा की! आदेश सैनी ने कहा कि समिति अपने समस्त खाताधारकों और किसानों के हित में बनी है! केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी योजनाओ को संचालित करने के साथ ही समिति द्वारा इनका प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है! बैठक में समिति सचिव विपिन कुमार, राजेन्द्र सैनी ने समिति के दो वर्षों का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया! सचिवों ने बताया कि समिति ने 31 मार्च तक 33-21 लाभ कमाया है! इस तरह से समिति का कुल लाभ 89-13 लाख रुपये रहा है! इस पर समिति चेयरमैन आदेश सैनी व सदस्यों ने खुशी जाहिर की और समिति के काम की प्रशंसा की! बैठक के दौरान समिति के दो वर्षों के आय व्यय पर सामान्य निकाय की बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया! पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमर आलम ने समिति कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि नन्हेड़ा अनन्तपुर समिति जिले की नंबर वन समिति बन गई है! समिति पेट्रोल पम्प के सफलतापूर्वक संचालन में भी नंबर एक पर है! उन्होंने पेट्रोल पम्प का कार्य बढ़ाए जाने के प्रयास का भी सुझाव दिया! बैठक में संचालक रियाज़ अहमद, मंदर सैनी, शहजाद अली, जहांगीर, रणविजय सिंह, प्रमोद त्यागी आदि मौजूद रहे

Previous articleनवप्रभात विकास संस्थान ने किया 150 राशन किट वितरण
Next articleविधायक प्रदीप बत्रा ने किया ब्लॉक सभागार में महालक्ष्मी किट का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here