मदरलैंड सम्वादाता, सुपौल
जमीनी विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई जमकर मारपीट एक भाई हुए गंभीर रूप से जख्मी l
गौरतलव है की शुक्रवार को किसनपुर थाना क्षेत्र के बरहाथा पंचायत स्थित छतुपट्टी गाँव के दो भाइयों मे जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट होगई जिस मे भूमि कामत बुरी तरह जख्मी होगया जिसे उपचार हेतु सदर हॉस्पिटल किसनपुर लाया गया l मालूम हो की दोनों भाई के बिच पहले से जमीनी विवाद को लेकर तनाव था शुक्रवार को भूमि कामत अपने घर को उजाड़ने गया तो रमेश कामत और उनकी पत्नी आदि लोगों ने जम कर पिट दिया जिस से भूमि कामत बुरी तरह जख्मी होगया इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी गई है l
घायल जिनका इलाज सदर हॉस्पिटल किशनपुर में किया जारहा है l