मदरलैंड संवाददाता, जमुआ (गिरीडीह )
जमुआ (गिरीडीह ) बेराहाबाद पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अप्रैल 2020 का राशन गबन करने के संबंध में अंचल अधिकारी महोदय को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया था बताया जाता है कि बेराहाबाद पंचायत में 28 मार्च को डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा मार्च माह का राशन भेजा गया था जिसे उक्त पंचायत के तमाम डीलरों द्वारा 5 से 6 अप्रैल के बीच वितरण किया गया फिर 16 अप्रैल को डोर स्टेप डिलीवरी के द्वारा मई माह का राशन भेजा गया जिसमें 17 अप्रैल से वितरण किया जा रहा है ऐसी स्थिति में स्पष्ट है कि अप्रैल माह का राशन कार्डधारियों के बीच नहीं वितरण किया गया अंत कोरोना महामारी के इस दौर में डीलरों के द्वारा गरीब गुरबों का अनाज का कालाबाजारी करना जघन्य अपराध है इस बाबत पर जमुआ अंचलाधिकारी रामबालक कुमार के द्वारा जन वितरण दुकानों का जांच किया गया कुछ दुकानों में कुछ कमियां पाई गई जिसे वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाएगा