मदरलैंड संवाददाता, जमुआ  प्रतिनिधि

सर्दी खांसी के मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजें झोलाछाप- प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी
जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ- कोडरमा मुख्य मार्ग पर बसे धुरैता मोड़ झोलाछाप चिकित्सकों का हब बनता जा रहा है। आधे किलोमीटर के अंतराल में 10 से अधिक झोलाछाप गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा कर रहे हैं। बलयडीह मोड़ से धुरैता मोड़ तक जिसकी दूरी आधे किलोमीटर से भी कम है झोलाछाप द्वारा क्लीनिक खोल खुलेआम गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि एक महिला झोलाछाप को एक पहुंच तथा रसूख वाले का संरक्षण प्राप्त है और उसके संरक्षण में कथित रूप से अवैध गर्भपात सरीखे गैर कानूनी काम किए जाते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इन झोला छापों से गणमान्य लोगों में खौफ भी देखा जा रहा है। बताया जाता है कि बाहर से आने वाले लोग बीमार पड़ने पर चुपके से इन झोलाछाप के पास जाते हैं और अपना इलाज करवाते हैं। यदि ऐसी स्थिति रही तो कोरोना के प्रकार प्रसार के वाहक बन जाए बन सकते हैं ये झोलाछाप।
सर्दी खांसी से बीमार लोगों को सरकारी अस्पताल भेजें झोलाछाप- प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी
इस बाबत जमुआ के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएमपी राय ने बताया कि धुरैता मोड में दर्जनों झोलाछाप के द्वारा बेखौफ होकर प्रैक्टिस करने की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों को झोलाछाप सरकारी अस्पतालों में भेजें। वैश्विक महामारी के इस दौर में कोरोना के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है। कहां की अवैध क्लिनिको के खिलाफ टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी

 

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन के दौरान हर वर्ग के लोगों को भिन्न-भिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
Next articleदो बच्चों की डूब के मौत..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here