मदरलैंड/झारखंड/गिरिडिह
  • लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे अपने अपने घरों में पढ़े नमाज,क्षेत्र में अमन चैन की मांगे दुवा।
 शांती एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में शनिवार को जमुआ प्रखंड में ईद-उल-अजहा त्योहार सम्पन्न हो गया। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुवे प्रखंड के सभी अल्पसंख्यक बहुल गांवों के लोग लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे अपने अपने घरों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा किए।
    वहीं प्रखंड के मस्जिदों एवं ईदगाहों में सन्नाटा पसरा रहा।लोगों ने बताया कि सरकारी गाइडलाइन एवं मस्जिदों के ईमाम तथा गांव के सदर सेक्रटरी का दो दिन पहले से सख्त निर्देश था कि ईद की नमाज जैसा ईद-उल-अजहा की भी नमाज अपने अपने घरों में पढ़ेंगे।लोगों ने बताया कि   एक साथ ईदगाह में सभों के साथ नमाज अदा करने में जो खुशी मिलती थी और एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दिया जाता था उस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहा। सभों ने सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुवे अपने अपने घरों में नमाज अदा कर क्षेत्र में अमन चैन एवं तरक्की तथा कोरोना महामारी के खात्मा के लिए पूरी शिद्दत के साथ दुआ मांगें,तत्पश्चात कुर्बानी दी गई।
इस बाबत स्थानीय समाजसेवी मो.जाहिद,अबुजर नोमानी,अफरोज आलम,इस्माइल अंसारी,असरार आलम,चिना खान,जुल्फिकार अली,प्रो.शमीम,महशर ईमाम, एकरार आलम,नोशेर आदिल,मो.असलम,जुन्नैद आलम,शाहिद इक़बाल,प्रवेज आलम,अख्तर अली,मुमताज़ अंसारी,सहित दर्जनों लोगों ने कहा ईद-उल-अजहा की नमाज शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में प्रखंड के सभी अल्पसंख्यक बहुल गांवों में मनाया गया।
     इधर त्योहार शांति पूर्ण मनाने हेतु प्रखंड प्रशाशन मुस्तेद दिखें।एकतरफ जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार अपने दर्जनों कनिये पदाधिकारियो एवं कर्मियों को क्षेत्र में दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त कर विधी व्यस्था में लगाये थे वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार भी अपने सारे पुलिस बल को दिन भर क्षेत्र में तैनात किए हुवे थे।वहीं बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, सीओ रामबालक कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार राम तथा थाना प्रभारी संतोष कुमार खुद क्षेत्र भर्मण कर विधि व्यस्था चुस्त दुरुस्त करने में लगे थे।वहीं पदाधिकारीयों ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न होने पर क्षेत्र वासियों को मुबारक बाद दिए।
Previous article“संजीवन” मोबाईल एप के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें: जिलाधिकारी
Next articleभाड़ा नही देने पर लॉकडाउन में दुकान पर जड़ा ताला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here