मदरलैंड संवाददाता,
प्रोजेक्टर के माध्यम से सरकार के तीन नई योजनाओं को दिखाया एवं समझाया गया।
बैठक में सोशसल डिस्टेसन का अनुपालन करते हुवे चार पालियों में किया गया बैठक
जमुआ (गिरिड़ीह ) := प्रखंड सभागार जमुआ में शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई तीन नई योजनाओं नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना तथा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए रोजगार सेवक, पंचायत सेवक,कनिय अभियंता तथा मुखिया के साथ चार पालियों में बैठक की गई बैठक में प्रोजेंकटर के माध्यम से सभी योजनाओं के लिए कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया गया कि नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना के अंतर्गत जल संरक्षण से जुड़े संरचनाओं का जैसे मेढ़बंदी, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, नाले का पुनर्जीवन एवं सोख्ता गड्ढे का निर्माण इत्यादि कार्य किया जाना है। वहीं बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर रैयती तथा गैरमजरुआ भूमि में फलदार तथा औद्योगिक जरूरतों के अनुसार पौधरोपण किया जाना है। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल के मैदान का विकास किया जाना है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर क्रियान्वयन के लिए पंचायतस्तरीय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा वर्तमान में इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य प्रारंभ किया जाएगा, ताकि ग्राम पंचायतों में बड़ी मात्रा में रोजगार सृजन हो सके और प्रवासी मजदूरों को भी रोजगार मुहैया कराया जा सके ।