मदरलैंड संवाददाता,

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को रोकना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
     उन्होंने जमुई जिला में कोरोना वायरस से अबतक कुल 10 लोगों के संक्रमित पाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि खैरा प्रखंड में 01 नागरिक ,  सोनो प्रखंड में 01 तथा झाझा प्रखंड में कुल 08 नागरिक  इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
     जिला पदाधिकारी ने कहा कि संक्रमित पाए गए सभी लोग हरियाणा , महाराष्ट्र आदि राज्यों से चलकर विभिन्न मार्गों के जरिये जमुई जिला स्थित अपने स्थायी आवास पहुंचे हैं। यहां आने के बाद ग्रामीणों की सूचना पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर उनका कोरोना सैम्पल लिया और इसे जांच के लिए भेजा। जांच रिपोर्ट के आधार पर पूर्व में 01 नागरिक के अलावे अब कुल 09 लोग और इस संक्रमण के दायरे में पाए गए हैं।
     उन्होंने संक्रमित लोगों को गिद्धौर स्थित आईसोलेशन सेंटर में दाखिल कर उनका समुचित इलाज किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इन्हें इस बीमारी से मुक्त करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
       जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी 10 संक्रमित लोगों से सम्बद्ध करीब 18 – 20 नागरिकों की पहचान कर उन सभी जनों का कोरोना सैम्पल जांच के लिए लिया जा रहा है। उन्होंने जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होने की बात – बताते हुए कहा कि आमजन इस महामारी को नियंत्रित करने में सकारात्मक सहयोग दें।
   जिला पदाधिकारी ने बाहर से आने वाले लोगों के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी रहने की जानकारी देते हुए कहा कि जिलावासियों को इस विषम परिस्थिति में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
          उन्होंने अफवाहों को नजरअंदाज किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित खबरों पर ही अमल करें और घर में सुरक्षित रहें।
       जिला पदाधिकारी ने कोरोना वायरस को जानलेवा बीमारी की संज्ञा देते हुए कहा कि इसकी रोकथाम और इससे बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन किये जाने के साथ मास्क , सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। उन्होंने कुछ समय के अंतराल पर साबुन से हाथ धुलाई किये जाने का संदेश देते हुए कहा कि हर नागरिक खांसते या छींकते वक्त रुमाल अथवा टिश्यू का उपयोग कर खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी असामान्य होने से बचाएं।
       उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए सभी स्वजनों से सार्थक सहयोग की अपील की।

Click & Subscribe

Previous articleलॉकडाउन में घर में समय बिताने का दे रही संदेश , माता पिता भी कर रहे बच्चों का हौसला अफजाई
Next articleभगवान कहे जाने वाले डॉक्टर पर एक बार फिर लापरवाही का आरोप लगा, हुई मौत l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here