जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के अंतर्गत आने वाले पाखरपोरा इलाके में आतंकियों ने पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस ग्रेनेड हमले में 2 आम नागरिक घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के पाखरपोरा में मंगलवार दोपहर सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान पहले से वहां घात लगाए बैठे आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया और वहां से भाग निकले। इस हमले में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गए लेकिन दो आम नागरिक जख्मी हो गए।

बता दें कि इससे पहले जम्‍मू-कश्‍मीर के हंदवाड़ा जिले में आतंकियों द्वारा CRPF की पेट्रोल पार्टी पर हमला किया गया था। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए थे। हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में ये हमला किया गया था। बताया गया था कि आतंकियों ने CRPF की A/92 बटालियन पर हमला किया था।

Previous articleशराब की दुकानों में भारी भीड़ के चलते यूपी में बढ़ सकता है कोरोना वायरस
Next articleपतौना  पुलिस ने की बड़ी कामयाबी हासिल दो शराब तस्कर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here