जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब आतंकियों ने कुलगाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में CRPF का एक जवान जख्मी हो गया है। वहीं, सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षा बलों को टारगेट बना रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर
इससे पहले मंगलवार को त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में गजवत-उल-हिंद का सरगना हामिद लल्हारी भी शामिल था। 2016 में जाकिर मूसा की मौत के बाद लल्हारी ने उसके गैंग की बागडौर संभाली थी। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलिस DGP दिलबाग सिंह ने बताया है कि त्राल के मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। ये तीनों आतंकी स्थानीय थे। इनमें हामिद लल्हारी भी शामिल था।

श्रीनगर के मार्केट में हैंड ग्रेनेड से हमला
इसके अलावा 12 अक्टूबर को आतंकियों ने श्रीनगर के भीड़ भरे मार्केट में हैंड ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें 11 नागरिक जख्मी हो गए थे। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब आतंकवादियों ने श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट में ग्रेनेड से हमला किया था, तब वहां काफी लोग मौजूद थे।

Previous articleहरियाणा विस चुनाव रिजल्ट : भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट का पलड़ा भारी…
Next articleदिल्ली उच्च न्यायालय : योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो के लिंक को निष्क्रिय करने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here