जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है। यह हादसा एक टैक्सी के खाई में गिरने के कारण हुआ है। बटोत किश्तवाड़ हाईवे पर हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दो हजार फीट गहरी खाई में गिरी टैक्सी
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डोडा जिले के खिलैनी में मंगलवार को पहाडिय़ों से टैक्सी लगभग दो हजार फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे 12 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। डोडा के एसएसपी ने भी 12 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फ़ोन करके हादसा होने की सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

वाहन चालक ने खोया नियंत्रण
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गाड़ी कलेनी से गोवा गांव जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में एक मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा और टैक्सी खाई में जा गिरी। हादसा लगभग साढ़े तीन बजे हुआ। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में जाइलो वाहन डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में एक सैन्यकर्मी सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

Previous articleसर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ जजों ने की जस्टिस गोगोई की तारीफ कहा, उनके हाथ से कोई गलत निर्णय हो ही नहीं सकता..
Next articleजल्द ही रिलीज होगा ‘छपाक’ का ट्रेलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here