पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के केरन और रामपुर सेक्टर में आज फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने रविवार सुबह 11 और 12:40 बजे बिना उकसावे के ही सीजफायर का उल्लंघन किया. इंडियन आर्मी ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी फ़ौज ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में भारी मोर्टार भी दागे

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रेबेन इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर भी हुआ था। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था और रेबेन इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसी ही कायराना करतूतें दिखा चुका है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में हवलदार माथियाझगन पी. को गोली लगी थी और वो जख्मी हो गए थे। हवलदार को उपचार हेतु आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। हवलदार माथिया, तमिलनाडु के सालेम जिले के रहने वाले थे।

इतना ही नहीं, शुक्रवार को भी पाकिस्तान की तरफ से कठुआ जिले के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की गई।पाकिस्तान ने हीरानगर सेक्टर में गोलीबारी की और मोर्टार फायर की।

Previous articleबिहार : विपक्ष में महागठबंधन की सीट-शेयरिंग नेतृत्व को लेकर अंतर्कलह
Next articleदेश में ढाई लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here