अविनाश भगत : संघ शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नये पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव परसों यानि 27 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आ रहे हैं। हालांकि उनका यह दौरा पहले 13 व 14 दिसंबर को होना था। लेकिन नागरिक संशोधन कानून को लेकर देशभर में जारी आंदोलन के कारण स्थगित करना पड़ा। राव यहां अपने प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चाएं कर नये प्रदेशाध्यक्ष के नाम को लेकर फीडबैक लेंगें। जिसके बाद पार्टी आलाकमान की ओर से दो केंद्रीय पर्यवेक्षक भी जम्मू भेजे जाऐंंगें।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होना बाकि..
बता दें कि, प्रदेश भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष रविंद्र रैना इस पद पर तब नामांकित किए गए थे, जब तत्कालीन सूबे में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार थी। रैना को तब सतपाल शर्मा जोकि गठबंधन सरकार में मंत्री बनाए गए थे, उनके स्थान पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नामांकित किया गया था। परंतु अब चूंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन होना है, उससे पहले प्रदेश अध्यक्षों के लिए चुनावी प्रक्रिया की जा रही है। सूबे से दो संघ शासित प्रदेश यानि यूटी क्रमशः जम्मू कश्मीर व लद्दाख वजूद में आ गए। इसलिए यहां पार्टी के पहले यूटी अध्यक्ष का चुनाव खास मायने रखता है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक
पार्टी सूत्रों का कहना है कि गत अगस्त माह से आरंभ हुई मंडल तथा जिला स्तर के प्रधानों के चयन की प्रक्रिया के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष चुनाव किया जाना है। संगठन के चुनाव अभी तक पार्टी के वरिष्ठ नेता विरेंद्रजीत सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुए हैं। दो दिन बाद यहां पहुंच रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी. मुरलीधर राव जम्मू में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अध्यक्ष पद के संभावित नामों को लेकर चर्चा करके एक आम राय बनाने की कोशिश कर सकते हैं। बताया गया कि पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं में यहां के सभी सांसदों, पूर्व मंत्रियों व विधायकों आदि के साथ चर्चा की जा सकती है। लेकिन राव के दौरे के बाद पार्टी के दो केंद्रीय पर्यवेक्षक; केंद्रीय मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन तथा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग भी यहां आकर एक अहम बैठक करेंगें। जिसके बाद नई दिल्ली स्थित पार्टी आलाकमान अध्यक्ष पद के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाकर ऐलान करेगा। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना अपनी कुर्सी बरकरार रखने के लिए जबरदस्त लाबिंग में लगे हैं। वहीं इस पद के लिए प्रमुख नामों में पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता, चिनाब वैली से सूबे की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे सुनील शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे बिलावर से सतीश शर्मा भी शामिल हैं।

Previous articleजम्मू कश्मीर : फसल तबाही के साथ अब बंकर निर्माण न होने के कारण सीमांतवासियों को सता रहा दोहरी मार का डर
Next articleLIVE: Amit Shah laid the foundation stone of the East Delhi Hub

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here