श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में निशांत पार्क के नजदीक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गई। पुलिसबल को टारगेट करके यह ग्रेनेड फेंका गया था। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, ग्रेनेड फेंकने के बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग भी की गई।