जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास वाले गांव बगयालदरा में मंगलवार सुबह बारूदी सुरंग की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी द्वारा पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ को नाकाम करने के लिए नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं और बारिश के तेज पानी में बारूदी सुरंगें एक जगह से दूसरी ओर बहकर चली जाती हैं। इसी कारण अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती हैं।

इससे पहले भी कई दफा ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं। परिजनों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह पर दुर्घटना घटी ये इलाका नियंत्रण रेखा के पास है और युवक सुबह तकरीबन दस बजे के करीब अपनी बकरियों के लिए घास (पतर) लेने के लिए जंगल में गया था। तभी युवक का पांव बारूदी सुरंग पर पड़ गया और ये हादसा हो गया।

इससे पहले जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। पाकिस्तानी आर्मी ने शुक्रवार रात हीरानगर सेक्टर और शनिवार सुबह मेंढर-पुंछ के कृष्णाघाटी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और सेना और रिहाइशी ठिकानों पर मोर्टार दागे थे। हालांकि भारतीय सेना से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

Previous articleसाध्‍वी निरंजन ज्‍योति का प्रियंका वाड्रा पर हमला कहा, प्रियंका को अपना सरनेम बदल लेना चाहिए
Next articleइन कारणों से सुर्खियों में आईं “भांगड़ा पा ले”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here