जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। 13 दिन से विशेष टीम इन आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही थी। आखिर आज सोमवार को सुरक्षाबलों को सफलता हाथ लग ही गई। आतंकी गांदरबल के नारानाग इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकी जम्मू कश्मीर के राजौरी के निवासी हैं।

28 सितंबर को शुरू किया था तलाशी अभियान
दोनों आतंकियों के संबंध आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से बताए जा रहे हैं। इनके पास से एके 47 की मैगजीन और कुछ हैंड ग्रेनेड बरामद किए जाने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है। नारानाग इलाके में आतंकियों के छुपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर तेरह दिन पहले 28 सितंबर को यहां सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था जो निरंतर जारी था। सोमवार को दो आतंकियों की गिरफ्तारी में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है।

सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया…
एक सैन्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अभी भी और आतंकियों के इस इलाके में होने की सूचना है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए सेना और सुरक्षाबलों की टीम एक साथ मिलकार तलाशी अभियान चला रही है। इस इलाके में हाल ही में एक मुठभेड़ भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई थी, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया था।

Previous articleअयोध्या मामला : वकील राजीव धवन ने अदालत से किया सवाल, सभी प्रश्न मुस्लिम पक्ष से ही क्यों ?
Next articleचिदंबरम की कस्टडी पर आज होगा फैसला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here