अविनाश भगत : विधानसभा चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करने के मकसद से भाजपा संगठनात्मक चुनावी प्रक्रिया में लगी है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार विरेंद्रजीत सिंह की देखरेख में यह कवायद की जा रही है। जिसके तहत बीती 25 अक्तूबर से संगठन के मंडल स्तरीय प्रधानों के निर्वाचन का काम चल रहा है। कुल 122 मंडल प्रधानों में से 104 मंडल प्रधान चुन लिए गए हैं। शेष का निर्वाचन अगले एक दो दिन में पूरा कर लिया जायेगा।

अगले महीने प्रदेश अध्यक्ष का होगा निर्वाचन
बताया गया कि उसके बाद जम्मू संभाग के सभी 17 जिलों के प्रमुखों का चुनाव होने के बाद अगले माह प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। मालूम हो कि मौजूदा वक्त में रविंद्र रैना पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष हैं। इस बीच सूत्रों का कहना है कि भले सूबे के दो संघ शासित प्रदेश गठित कर दिए गए हों, परंतु अभी तक जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख को मौजूदा प्रदेश नेतृत्व देख रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में लद्दाख की अलग संगठन इकाई होगी। जिसे लेकर पार्टी के आला नेतृत्व ने अपनी हरी झंडी दे दी है। हालांकि मौजूदा प्रदेश भाजपा नेताओं में इसे लेकर दो मत बने रहे। एक मत की राय थी कि लद्दाख भले अलग से संघ शासित प्रदेश बन गया हो। लेकिन फिलहाल जम्मू-कश्मीर के मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना के नेतृत्व में ही लद्दाख का संगठन खड़ा किया जाए।
इस बीच प्रदेश भाजपा के महासचिव संगठन अशोक कौल का कहना है कि दो संघ शासित प्रदेशों में पार्टी संविधान के मुताबिक अध्यक्ष चुने जाऐंगे। बताया गया कि पार्टी आलाकमान लद्दाख पार्टी इकाई को स्वतंत्र रूप से काम करने देने का हिमायती है। इसीलिए लद्दाख में भी अलग से प्रदेश संगठन खड़ा किया जाऐगा।

पार्टी की ओर से लद्दाख में मजबूत संगठन बनाने की को​शिश
बता दें कि, लद्दाख में अरसा पूर्व स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं यह भारी असंतोष देखा गया था कि प्रदेश भाजपा का मौजूदा नेतृत्व लद्दाख मामलों में उन्हें भरोसे में नहीं लेता अथवा सुनवाई नहीं करता। इसी कारण पार्टी के सन् 2014 में यहां से निर्वाचित सांसद तुपस्टेन चिवांग ने बीते साल 14 नंवबर को पार्टी तथा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसे लेकर पार्टी आलाकमान तथा संघ परिवार उहपोह में दिखाई दिया था। इसलिए अब पार्टी की ओर से लद्दाख में भी एक मजबूत संगठन करने की कोशिश है। जिसका जिक्र गत 7 नंवबर को भाजपा के राष्टीय महासचिव अरूण सिंह लेह में नवनिर्मित पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के समय भी किया था। इस अवसर पर केवल प्रदेश भाजपा के महासचिव संगठन अशोक कौल ही मौजूद थे।

 

Previous articleजम्मू-कश्मीर : स्पीकर पद से हटाए गए डॉ0. निर्मल सिंह, उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश
Next articleभारत को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत मोदी सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here