जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

अधिकारी ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि अभी आतंकवादियों की शिनाख्त नहीं हुई है और यह भी पता नहीं चला है कि वे किस समूह से ताल्लुक रखते थे। इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

आपको बता दें कि इससे पहले 28 मई को जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला सुरक्षा बलों की सूझ-बूझ से नाकाम कर दिया गया था। इस बार भी एक और पुलवामा हमले की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था । प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलवामा के पास एक सैंट्रो कार में IED विस्फोटक लगा कर रख छोड़ी थी । किन्तु समय रहते इसकी जानकारी कर ली गयी । जिसके बाद बम डिस्पोज़ल टीम ने विस्फोटक लगी उस कार को ब्लास्ट कर दिया था ।

Previous articleयूपी में कोरोना की मार, दिनोंदिन बढ़ते जा रहे आंकड़े
Next articleदेश मे पिछले 24 घण्टों में बढ़े कोरोना वायरस के इतने मामले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here