सोपोर। जम्मू कश्मीर के सोपोर के गुंडब्राठ इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तीन आतंकवादियों को घेर लिया है। सोपोर में रविवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने ब्राथ सेलो इलाके को घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया हुआ था। जैसे ही जवानों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर वहां से भागने की फिराक में हैं, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर रखा है। दोनों तरफ से फायरिंग भी हो रही है।